सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

0
47

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब एक युवक शराब के नशे में सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ कर चिल्लाने लगा। यह नजारा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के बाद हाइड्रोलिक क्रेन बुलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि थाना इलाके में लोहा मंडी के पास मंगलवार को निवाई निवासी सुरेश उर्फ लंबू टावर पर लगी सीढ़ियां माध्यम से सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। लोगों की भीड़ को देखकर युवक ज्यादा ड्रामा करने लगा। युवक से समझाइश करके नीचे उतारने का प्रयास किया गया। लेकिन युवक नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ। इस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से टावर के नीचे सुरक्षा इंतजाम किए।

इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन मंगवा कर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में सामने आया कि वह शराब के नशे में था और शराब पीकर ड्रामा करने के लिए वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। इससे पहले भी युवक दो बार मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है. नशा उतरने के बाद खुद ही मोबाइल टावर से नीचे भी उतर जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here