जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में युवक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को युवक की गाड़ी के आगे लगाकर रुकवाया। इसके बाद चालक और मालिक से मारपीट कर हजारों रुपए छीनकर ले गए। इस संबंध में पीडित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि रामगंज के रहने वाले कपिल देव जोशी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह अपनी गाड़ी से बापू नगर जा रहे थे। इस दौरान जेडीए चौराहे से जाते समय स्विफ्ट कार ने ओवरटेक किया। उनकी गाड़ी के आगे कार लगाकर रोक लिया। कार से उतरे लड़कों ने गाड़ी के आगे शराब की बोतलें तोड़ी। ड्राइवर सीताराम को गाड़ी से बाहर निकालकर पीटने लगे।
मारपीट कर उनकी जेब में रखे 58 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। थाने में पीड़ित ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ कार सवार लुटेरों की तलाश में जुटी है।




















