इच्छापूर्ण महालेश्वर महादेव मंदिर में 26 अक्टूबर को होगा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

0
107
Annakoot Mahotsav at Shri Ganesh Temple Bengali Baba Ashram on 19th November

जयपुर। सोडाला रामनगर कटारिया मार्ग स्थित इच्छापूर्ण महालेश्वर महादेव मंदिर में आगामी रविवार, 26 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन हर वर्ष दीपावली के पश्चात् भगवान महादेव को अन्नकूट का भोग अर्पित करने की परंपरा के तहत किया जाता है।

आयोजक कर्ता और समाजसेवी राहुल सैनी ने बताया कि महोत्सव का आरंभ प्रातः कालीन पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक से होगा। इसके बाद विभिन्न प्रकार के व्यंजन जिसमें मूंग, मोठ, चौंला, चावल, बाजरा, गड़मड़ सब्जी, पूरी सहित अनेक शारदीय व्यंजनों का भोग तैयार कर भगवान महादेव को अर्पित किए जाएंगे। वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भक्ति रस से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ देंगे। साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

इसके अलावा मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं सभी भक्तों से निवेदन किया है कि वे समय पर पहुंचकर अन्नकूट महोत्सव में भाग लें और भगवान महादेव के आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here