श्री राधा-दामोदर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

0
355
Celebration of Sri Krishna Janmashtami in Shri Radha-Damodara Temple
Celebration of Sri Krishna Janmashtami in Shri Radha-Damodara Temple

जयपुर। मंदिर श्री राधा दामोदर जी ट्रस्ट बनी पार्क में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत नौ दिवसीय सांस्कृतिक प्रोग्राम और भगवान की विभिन्न झांकियां आयोजित की जा रही है। मंत्री नवल किशोर झालानी ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत बीस अगस्त से ठाकुर जी के सफेद महल की झांकी साथ जन्माष्टमी उत्सव प्रारंभ हुआ।

21 अगस्त को परपल महल,22 अगस्त को झूला रासलीला झांकी, 23 अगस्त को शीश महल की झांकी,24 अगस्त को गुलाब डोल झांकी, 25 अगस्त को गोल्डन महल माखन चोर लीला की झांकी,26 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष में पिंक कुंज की झांकी और 27 अगस्त को छप्पन भोग नंदोत्सव मनाया जाएगा । जिसमें मुख्य भजन गायक निहारिका महेश्वरी कुमर शरद महेश पप्पू शर्मा राजानंद जितेंद्र जांगिड़ समस्त ख्याति प्राप्त भजन गायक अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।

ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि श्री श्याम सेवा समिति के तत्वाधान मे विशाल भजनामृत सत्संग और कृष्ण की लीलाओं का मंचन की आकर्षक प्रस्तुतियां श्री श्याम सेवा समिति की ओर से दी जा रही है । 26 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर ग्वाल की झांकी शाम 4.15 बजे होगी संध्या झांकी शाम 5 बजे भगवान का 101 किलो दूध से भगवान का पंचामृत अभिषेक कर ठाकुर जी को गोटा किनारे की पोशाक धारण कराई जाएगी। रात्रि 11.45 बजे प्रवचन होंगे रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव की महाआरती होगी। आरती के पश्चात रात्रि 12 बजे भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here