श्री अमरापुर धाम बना श्री वृन्दावन बृज धाम: बच्चे बने भगवान शिव और राधा कृष्ण की स्वरूप झांकी सजी

0
109
Children dressed as Lord Shiva and Radha Krishna in a decorated tableau
Children dressed as Lord Shiva and Radha Krishna in a decorated tableau

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 15 दिवसीय कार्तिक महोत्सव के अंतर्गत रविवार प्रबोधिनी देव उठनी एकादशी पर प्रातः हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं हरिनाम संकीर्तन में जाप कर मंत्रमुग्ध हुए । जय जय राधा रमण हरि बोल… जय टेंऊरामा, राधे राधे श्याम मिला दे…., हरि बोल, हरि बोल…. सतनाम साक्षी सदा बोल प्यारे… जय टेऊँरामा, दर्श दिखाना,,, आदि प्रभु प्रिय नामों के उच्चारण से अमरापुर धाम वृन्दावन बृज धाम सा प्रतीत हुआ इस महा संकीर्तन में प्रतिदिन हजारों भक्तगण मंत्र मुग्ध हो रहे है।

संतो ने बताया कि कार्तिक मास में नाम जप, स्नान , दान का विशेष महत्व है। प्रबोधिनी देवउठनी एकादशी पर श्री अमरापुर दरबार के विद्यार्थीओ ने श्री गीता जी का पाठ किया, श्री अमरापुर दरबार के लाडले लडडू गोपाल जी का विशेष शृंगार किया गया। 5 नवम्बर तक चलने वाली प्रभात फेरी हरिनाम संकीर्तन में हजारों भक्त प्रतिदिन भाग ले रहे है।

एकादशी पर दिनभर भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। दिनभर एकादशी पर सिंघाड़े, केला, सेव फल, सावक्या, खीर प्रसादी वितरण किया गया। कार्तिक महोत्सव का समापन 5 नवम्बर, प्रार्थना, सत्संग, सत्यनारायण कथा, पाठों का भोग, कार्तिक कथा का विश्राम एवं भंडारे के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here