जयपुर। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बुधवार, 27 दिसंबर को झोटवाड़ा ब्लॉक स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पचार पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हैल्थ कैम्प का निरीक्षण किया।
उन्होंने शिविर में गैर संचारी रोगों के लिए सीबीएसी फार्म भरने की प्रगति को जांचा। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के ईकेवाईसी संबंधी प्रगति की समीक्षा की और ईकेवाईसी की गति को बढ़ाकर निर्धारित समय मे पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कैम्प में की जा रही जांचो और दवाइयों के वितरण की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने टीबी, एनिमिया, जन औषधि, एनसीसी, आरोग्य मंदिर तथा अंगदान महादान आदि योजनाओं व कार्यक्रमों की आईईसी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्टाफ से लाभान्वितों से योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिए जाने के निर्देश दिए।