जयपुर। जयपुर के हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज का जन्मदिन 28 दिसम्बर हो है। जन्मदिन के उपलक्ष पर शहर में विभिन्न जगह कार्यक्रम होंगे। जानकारी के अनुसार क स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज गुरुवार सुबह देव दर्शन हाथोज धाम से प्रातः वेला से शुरू होकर जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव जी पूजा अर्चना की जाएगी।
इसके बाद ताड़केश्वर महादेव मंदिर,पौंड्रिक उद्यान में वृक्षारोपण,काले हनुमान जी दर्शन,खोले के हनुमान जी दर्शन व गौशाला में गौ सेवा,जल महल पर मछलियों को दाना, कनक बिहारी मंदिर दर्शन करेंगे। उसके पश्चात महाराज का जन्म दिवस का मुख्य कार्यक्रम दोपहर बाद पुराना गोविंद देव जी मंदिर कनक घाटी आमेर रोड जयपुर में रहेगा।