जयपुर। बाबा हरिशचन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर में विशाल पौषबडा महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें बडी संख्या में जन सेलाब उमडा और हजारों लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बैण्ड बाजों, शंख नाद, नगाडों और घण्टे घडियालों के साथ भगवान शंकर की आरती उतारी गई। जिसमें 1100 दीपकों से महादेव जी की आरती उतारी गयी। महोत्सव में बडी संख्या में राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विधायक और पार्षद भी शामिल हुए।
डबल शंकर महादेव मंदिर विकास समिति के संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत् मंदिर में खूबसूरत झाकी सजाई गई और भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार किया गया, इस अवसर पर रास्ते के मकानों को भी भव्य रोशनी से सजाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सैकडो भक्तो ने कदम्ब डूंगरी के महन्त सीतारामदास महाराज, गोविन्ददेवजी के महन्त अंजन कुमार गोस्वामी की अगवाई में भगवान शंकर की आरती उतारी गई। कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल विधायक व हथोज धाम के महाराज बालमुन्दाचार्य जी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, भाजपा नेता सुनील कोठारी, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक व मनोज भारद्वाज, नरवर सेवा समिति के महामंत्री बी.एम.शर्मा सहित व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों ने शिरकत है।
इस अवसर पर महादेव मंदिर के बाहर स्थित परिसर में आठ हजार से अधिक लोगो ने टेबल कुर्सियों पर बेठकर पंगत प्रसादी प्राप्त की। सबसे पहले सन्Ÿाो, बच्चों और वाल्मिकी समाज के लोगो ने प्रसादी प्राप्त की। खण्डेलवाल ने बताया कि डबल शंकर महादेव मंदिर समिति की ओर से गत 20 वर्षो से हर वर्ष जन सहयोग के माध्यम से विशाल पौषबडा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने आगन्तुकों का स्वागत किया।