जयपुर। गहरी नींद में सो रहे पुलिस कॉन्स्टेबल की शुक्रवार अल सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों को इस घटना की जानकारी सुबह तब चली, जब वो उसे नींद से जगाने गए। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और आस पड़ोस के लोगों की मदद से कॉन्स्टेबल को सामोद अस्पताल लेकर भाग। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि सामोद स्थित सुल्तानपुरा गांव निवासी कैलाश चंद्र गुर्जर की शुक्रवार अल सुबह हार्ट -अटैक से मौत हो गई। जिस समय उन्हे अटैक आया वो गहरी नींद में थे। मृतक कैलाश चंद्र गुर्जर श्याम थाने में कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे और शनिवार को वो अपनी ड्यूटी कर घर पहुंचे थे। ड्यूटी पर जाने के लिए वो सुबह 4 बजे उठते थे। लेकिन शुक्रवार सुबह जब वो नींद से नही उठे तो परिजन उन्हे उठाने पहुंचे तो वो निठाल पड़े थे।
काफी प्रयास के बाद नहीं जागे तो पहुंचा अस्पताल
बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह जब कैलाश चंद्र गुर्जर नहीं उठे तो परिजन उनके कमरे में पहुंचे तो वो निठाल पड़े थे। जिसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और शोर -शराबे की आवाज सुन कर आस पास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे । जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसी की मदद से कैलाश चंद्र गुर्जर को सामोद अस्पताल पहुंचाया ।



















