June 13, 2025, 6:36 pm
spot_imgspot_img

आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट

जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में मिर्च पाउडर डालकर दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया है। बदमाश महिला से गहने-कैश छीनकर भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात झालाना डूंगरी के शिव कॉलोनी निवासी मन्नी देवी (65) के साथ हुई। जो सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वह बकरियों को पानी पिलाने झालाना के जंगल में गई थी। बकरियों के पानी पीने के दौरान वह पेड़ के नीचे बैठ गई। इस दौरान पीछे से दो लड़कों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर जैसा पदार्थ डाल दिया।

आंखों में जलन के दौरान बदमाशों ने उसके कान के टॉपस व गले से जोल्या तोड़ लिया। उसके पर्स में रखे 20 हजार रुपए भी छीन लिए। बदमाशों के लूट की वारदात कर भागते समय आंख मसलते हुए देखा तो उनमें एक लड़का कालू उर्फ अनिकेत होना दिखाई दिया। गांधी नगर थाने जाकर पीड़िता ने देर शाम दोनों बदमाशों के खिलाफ गहने-कैश लूट का मामला दर्ज करवाया।

शौच करने के जाने के दौरान पडौसी ने की नाबालिग से छेड़छाड

ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में शौच करने जा रही नाबालिग से पडौसी युवक ने छेड़छाड़ की। घटना को लेकर पीडिता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मूलत नादौती निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह नाहरसिंह बाबा कॉलोनी में रहता हूं। 19 मई को उसकी नाबालिग बेटी शौच करने जा रही थी।

इसी दौरान पडौसी बोहरा ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह पीडिता उसकी चंगुल से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles