जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक युवक को अपहरण कर मारपीट कर आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर ग्यारह लाख रुपए लूट ले गए। पीड़ित युवक ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
एएसआई शोभाग सिंह ने बताया कि पीडित युवक बलदेव सिंह (24) ने मामला दर्ज करवाया है कि उस के जानकार मनीष ने उसे बताया कि कुछ लोग हैं, जो रुपए को डॉलर में जमा कर के अच्छा मुनाफा देते हैं। इस पर 1 अगस्त को ग्यारह लाख रुपए लेकर मनीष के बताई जगह जयपुर मॉल पहुंचा। जहां पर उसे एक काली स्विफ्ट कार मिली। गाड़ी में दो युवक बैठे हुए थे।
जिन्होंने बलदेव को कार में बैठा लिया। पीड़ित बलदेव को लोग सही नहीं लगे। इस पर बलदेव ने उन्हें गाड़ी रोकने और उसे नीचे उतारने के लिए कहा। आरोपितों ने उसे नीचे नहीं उतार कर मारपीट शुरू कर दी। वहीं एक बदमाश ने उसकी आंख में मिर्ची डालकर ग्यारह लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद बदमाश दौ सौ फीट बाईपास से पहले गाड़ी से बाहर धक्का देकर फरार हो गए।