June 13, 2025, 6:34 pm
spot_imgspot_img

दीपिका पादुकोण का रेड अंदाज़ देख रह गए सब दंग

मुंबई। दीपिका पादुकोण ना सिर्फ भारत की टॉप एक्ट्रेस हैं बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं, जो इंटरनेशनल लग्ज़री वर्ल्ड में इंडिया की पहली ग्लोबल लग्ज़री ब्रांड एंबेसडर बनकर दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। सालों में वो इंडियन रिप्रेजेंटेशन की एक पावरफुल पहचान बन गई हैं, जो सिनेमा की बेहतरीन अदाकारी और फैशन की ग्लोबल समझ को खूबसूरती से साथ लेकर चलती हैं।

दीपिका इस बदलाव की पहली झलक थीं, जब उन्होंने 2017 में इतिहास रचते हुए एक ग्लोबल लग्ज़री ब्रांड की पहली इंडियन फेस बनकर शुरुआत की। ये वो मोड़ था जहां से इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स ने इंडियन टैलेंट को देखने का नजरिया बदला और कई लोग इस पहले कदम का हिस्सा बनने लगे।

उनकी ये अपॉइंटमेंट इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स की सोच में बड़ा बदलाव लेकर आई, जिसमें इंडिया को भी अब अहमियत मिलने लगी। हाल ही में दीपिका स्वीडन के स्टॉकहोम में एन इक्विलिब्रे कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में पहुंचीं, जहां वो लाल ड्रेस में एकदम रॉयल लग रही थीं। उन्होंने अपने बाल खुले और स्लीक रखे थे और कार्टियर की हाई ज्वेलरी पहनी थी। इस इवेंट में उनके साथ जोई सलदाना समेत कई इंटरनेशनल चेहरे भी नजर आए।

दीपिका इससे पहले भी कार्टियर के कई गाला इवेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं, जैसे अबू धाबी में हुए उनके एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में, जहां वो कार्टियर की बेशकीमती ज्वेलरी में नजर आई थीं। इस बार भी स्टॉकहोम में हो रहे हाई-फैशन गाला के लिए उन्होंने इसी ब्रांड के शानदार ज्वेलरी पीस को चुना। फ्रेंच लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड कार्टियर की ओर से ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय चेहरा दीपिका पादुकोण फिलहाल इस बड़े इवेंट में शिरकत कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस एकदम दीवाने हो गए हैं।

दीपिका पादुकोण की ग्लोबल पहचान, जो उनकी संस्कृति से जुड़ाव और दमदार फिल्मों से बनी है, ने इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स को ये समझाने में बड़ी भूमिका निभाई है कि इंडियन मार्केट की ताकत कितनी बड़ी है। इंटरनेशनल इवेंट्स में उनकी मौजूदगी दिखाती है कि वो ग्लोबल लग्ज़री वर्ल्ड में लगातार अपना असर छोड़ रही हैं। कार्टियर की ग्लोबल एम्बेसडर के तौर पर दीपिका आज इंडियन स्टाइल और पावर को नए दौर में लेकर जा रही हैं।

(अनिल बेदाग)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles