जयपुर। होटल मौर्य पैलेस में आयोजित इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों के कार्यक्रम में इलेक्ट्रोपैथी सेमिनार का पोस्टर विमोचन किया गया।11 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली इलेक्ट्रोपैथी सेमिनार के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पधारे पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा झोटवाड़ा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति पेड़ पौधों पर आधारित होने के कारण सरल एवं प्रभावी चिकित्सा है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी एम्स जैसे अस्पतालों में आयुष की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को एक साथ रोगी की चिकित्सा करने के अवसर प्रदान किए हैं।
उन्होंने कहा कि 2018 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में इलेक्ट्रोपैथी मेडिसिन एक्ट विधानसभा में पारित होने के बाद भी पिछली सरकार ने इस पद्धति के बोर्ड का गठन नहीं करके जनता के साथ धोखा किया है एवं इस पद्धति के विकास को राज्य में अवरुद्ध किया है।
राठौर ने कहा कि अब दौर बदल गया है और ऐसी चिकित्सा पद्धतियों के विकास का मार्ग अब और अधिक प्रशस्त होगा। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा पिछली सरकार ने राजनीतिक दुर्भावनाओं के कारण अनेक कामों को रोक कर रखा। खेल जगत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहां कि हमने शाहपुरा में आसपास में तीन खेल स्टेडियम बनाए थे उनमें भी 3 वर्ष तक ताले लगाकर खिलाड़ियों को खेलने से रोका गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय मेमोरियल के सचिव प्रताप भानु सिंह शेखावत ने कहा कि यह पद्धति बहुत ही उपयोगी है तथा इसके गॉल ब्लैडर स्टोन पर परिणाम बहुत ही प्रभावी है।
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने अपने विचार रखते हुए इस पद्धति की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा 11 जनवरी को आयोजित होने वाली सेमिनार के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रिनल डिजीज पर इस बार इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक अपने अनुसंधान एवं परिणामों को जनता के बीच में रखेंगे। सेठिया ने बताया कि इस सेमिनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे देश के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ साहब रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में एक इलेक्ट्रोपैथी स्मारिका एवं सेमिनार के पोस्टर का विमोचन उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक श्याम सुंदर पाटोदिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक रूप किशोर सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया।