जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीस जनवरी को घर में घुसकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ माल सोने-चांदी के जेवरात सहित वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध हथियार देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया है कि मकान में काम करने वाले ठेकेदार ने ही सम्पूर्ण लूट की योजना बनाई थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीस जनवरी को घर में घुसकर लूटपाट करने वाले घनश्याम मीना निवासी बूंदी हाल सांगानेर सदर जयपुर,दीपक उर्फ दीपू निवासी शिवदासपुरा जयपुर,अरुण उर्फ रॉबिन उर्फ केशू निवासी सांगानेर सदर जयपुर और हरकेश प्रजापत निवासी दौसा हाल कानोता जयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ माल सोने-चांदी के जेवरात और वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन सहित एक अवैध हथियार देशी कट्टा भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मकान मे काम करने वाले ठेकेदार हरकेश ने कर्जे के चलते परिवादी के मकान मे काम करने के दौरान घर मे रखे कीमती सामान की निरंतर निगरानी और दैनिक गतिविधियों का पता किया गया ।
उसके बाद ठेकेदार हरकेश प्रजापत ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की योजना बनायी। ठेकेदार हरकेश द्वारा लूट की योजना बनाई। दैनिक दिनचर्या व मकान मे रखे कीमती जेवहरात के बारे मे अपने साथियो को बताया और मौका पाकर पूर्व मे सूनियोजित लूट की योजना के तहत तीस जनवरी को ठेकेदार हरकेश ने अपने साथियो को रंग पेन्ट करने के सामान लेने के बहाने मकान के अन्दर भेज दिया । स्वयं चौपहिया गाडी मे बैठकर निगरानी की गई।
ठेकेदार के साथियों ने मकान के अन्दर घुसकर पीड़िता को रंग पेन्ट का सामान प्राप्त करने की बातों मे लगाया और मकान के कमरे मे रखी आलमारी को खोलकर पीडिता के सोने चांदी के जेवहरात लूट लिये गये। जब पीडिता उनको लूट करने से रोका तो धक्का देकर गिराकर फरार हो गये। लूट के आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते समय अपने साथ अवैध देशी कट्टा लेकर गये थे । जोकि लूट की घटना के दौरान यदि विरोध किया जाता तो वह इस अवैध देशी कट्टे से डरा धमका देते।