जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में एक युवक को गूगल से एक कोरियर कम्पनी के नम्बर निकालकर सम्पर्क करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने युवक के खाते से 11 लाख 64 हजार 993 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता युवक को बैंक से मैसेज आने पर लगा।
पुलिस के अनुसार विश्वसरैया नगर निवासी मानस भार्गव ने मामला दर्ज करवाया कि उसका एक कोरियर आना था । कोरियर के देरी होने पर उसने डीटीडीसी कंपनी के गूगल से नंबर लेकर बात की। इस पर आरोपी ने उसे वाट्सअप मैसेज किया।
वाट्सअप मैसेज खोलने के पर पीड़ित के खाते से कई बार में 1 लाख 64 हजार 993 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता लगने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।