जयपुर। गोनेर रोड पर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर से रविवार को राधा गोविंद मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर कलश धारण कर मंदिर प्रांगण तक पहुंची। कलश यात्रा में लूनियावास बस स्टैण्ड पर पुष्प वर्षा की गई। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई बस स्टैंड से मंदिर के लिए रवाना हुई ।
कलश यात्रा में लोग अपने अपने वाहनों पर ध्वजा लगाकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा के आगे चले। इस मौके पर नितिन शर्मा जगतपुरा मंडल महामंत्री सुरेश खंडेलवाल बूथ अध्यक्ष ,मनोज शर्मा भाजपा कार्यकर्ता ,रामनरेश ,डॉ अमर सिंह ,शंकर लाल दरवान लूनियावास व्यापार मंडल अध्यक्ष मौजूद रहें।