जयपुर। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक से सात जनवरी तक घर-घर पीले चावल भेंट किए जाएंगे । अक्षत के साथ पत्रक और भगवान राम का चित्र भी दिया जाएगा। रविवार को कई स्थानों को अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इसी कड़ी में शास्त्री नगर की सभी कॉलोनियों अयोध्या से आए पीले चावल का 1 से 7 जनवरी तक घर-घर में वितरण किया जाएगा।
इस उपलक्ष्य में रविवार, 31 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे रामनगर के गणेश मंदिर से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण शौर्य यात्रा के रूप में कलश यात्रा हेडगेवार सर्किल पहुंचकर संपन्न हुई। बैंड बाजे और भगवा ध्वज के साथ निकलने वाली अक्षत कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
आदर्श नगर गणेश बस्ती में हुआ पीले चावलों का वितरण
आदर्श नगर में स्थित गणेश बस्ती में अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे विशाल राम मंदिर के निमंत्रण के लिए रविवार को पीले चावलों का वितरण किया गया ।पीले चावलों के वितरण कार्यक्रम में गणेश बस्ती के सभी लोग उपस्थित रहें।
मानसरोवर मांग्यावास – मानसरोवर में स्थित में मांग्यवास में रविवार को ठाकुर जी के मंदिर से श्रीराम कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में दूसरी दीपावली जैसे जश्न देखने के लिए भक्तों को निमंत्रण के रूप में पीले चावलों का वितरण किया गया।
कच्ची बस्तियों में करेंगे भोजन वितरण:
रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट और रवि फाउंडेशन की ओर से 22 जनवरी को राजधानी की कच्ची बस्तियों, सेवा बस्तियों और झुग्गी झोंपडिय़ों में श्रीराम प्रसादी वितरित की जाएगी। साथ में भगवान श्री राम का चित्र और पत्रक भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए बस्ती प्रमुख नियुक्त किए जा रहे हैं ।