जयपुर। शांतिकुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश रथ यात्रा के रूप में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने प्रेरक नारों के साथ रविवार को एक दर्जन कॉलोनियों में समतामूलक समाज बनाने का संदेश दिया। गायत्री परिवार राजस्थान के समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में निकली ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ ढहर के बालाजी स्थित हनुमान मंदिर से हुआ। मंदिर महंत पंडित राजेश शर्मा ने आरती उतारी । इसके बाद रथ यात्रा विजयवाड़ी पथ नंबर 7 के श्री श्याम मंदिर, भोमिया जी का मंदिर, माताजी का मंदिर , प्रताप नगर चौराहा, परमहंस कॉलोनी, जीण माता मंदिर होते हुए मुरलीपुरा स्कीम पहुंची। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने काफी देर तक पुष्प वर्षा की। यहां बैंड बाजे के साथ रथ यात्रा शोभायात्रा के रूप में बदल गई।
स्थानीय लोग और गायत्री परिजन केडिया प्लेस चौराहा होते हुए रामेश्वर धाम स्थित गौड़ विप्र समाज भवन पहुंचे। यहां पहले से उपस्थित श्रद्धालुओं ने 2400 तीर्थों के जल और रज समाहित कलश की आरती उतारी। यहां से रथ यात्रा विकास नगर स्थित राधे कृष्ण मंदिर पहुंची। मनु महाराज के सानिध्य में महिलाओं ने नशा मुक्ति रैली के रूप में कलश यात्रा का स्वागत किया। रथ यात्रा के स्वागत के लिए महिलाओं ने अपने घर के बाहर रंगोली और मांडने बनाए। पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा की । नाड़ी का फाटक होते हुए रथ यात्रा बाढ़ की ढाणी, निवारू रोड, ग्रीन पार्क , नांगल जैसा बोहरा होते हुए बाहुबली नगर में पहुंची। यहां एक पार्क में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया । सैकड़ों की संख्या में दीपक जलाकर के यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित की गई।
अलग अलग स्थानों पर जय हिन्द शुभकामना ग्रुप,बाबा मेहर दास ट्रस्ट, पूज्य सिंधी पंचायत, भारत विकास परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत किया। वार्ड नंबर 25 के पार्षद संजय जांगिड़, वार्ड 17 के पार्षद कमलेश यादव, वार्ड 16 की पार्षद दीपमाला शर्मा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर में महिला एवं बाल विकास समिति की चेयरमैन डॉ मीनाक्षी शर्मा, पूर्व पार्षद कौशल किशोर शर्मा, समाजसेवी श्री कांत शर्मा,शैलेंद्र शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी नगेंद्र वशिष्ठ , लोक चन्द हरिरामानी, पंकज कुमार, रामेश्वर धाम विकास समिति के अध्यक्ष अशोक साह , सचिव संदीप सक्सेना, गौड विप्र समाज समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी, हरिओम जन सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज गोयल, श्री भोमिया जी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह रूंडल, संस्कृति पब्लिक स्कूल के सचिव आयुष शर्मा सहित 100 से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों ने ज्योति रथ यात्रा की अगवानी करते हुए पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।सोमवार को रथ यात्रा मानसरोवर में रहेगी।