जयपुर। आयुक्तालय पश्चिम ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश सहित 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आयुक्तालय पश्चिम की टीम ने विशेष अभियान के तहत 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश तावडू नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया है। वहीं विशेष अभियान के तहत 156 स्थाई वारंटी सहित 164 बदमाशों को दबोचा है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के आदेश पर 1 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें अलग -अलग टीमों का गठन किया गया है। टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए हरमाड़ा से राजेंद्र सैनी 22 पुत्र सुवालाल किशन वाटिका , जमना देवी पत्नी सुवालाल ,बगरु से मनोज यादव पुत्र भगवान ,झोटवाडा से मधु काठात पुत्र मोठू लाल उर्फ देवा चोरडिया ,मसूदा ,अजमेर निवासी ,झोटवाडा से रामकुमार पुत्र कमल प्रेम नगर दिल्ली हाल गाजियाबाद ,मुरलीपुरा से ईमरान पुत्र जमालुद्दीन सिकारपुर नूंह हरियाणा निवासी ,बनीपार्क से महेंद्र बढ़ाया पुत्र प्रभू दयाल,बनीपार्क से ममता बढाया पत्नी महेंद्र ,सिकन्दरा ,दौसा , हाल मालपुरा गेटनिवासी को गिरफ्तार किया है।




















