जयपुर। छोटीकाशी जयपुर में सोमवार को अलग -अलग जगहों पर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया । जिसमें माता तुलसी को चूनरी ओढ़ाकर उसकी पूजा-अर्चना की गई। विद्याधर नगर सेक्टर -6 में स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित तुलसी पूजन कार्यक्रम में महिलाओं ने तुलसी माता को चूनरी ओढ़ाकर पूजन किया, पश्चात 108 दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई।
तुलसी पूजन कार्यक्रम में पार्षद सुमन ,लोकचंद हरिरामानी,नरेंद्र वशिष्ठ ,महिला मंडल सदस्य गुंजन ,मधु ,सुमन ,चेतना,उषा ,अंजू, निर्मला, शकुंतला,मंजू,आशा ,सीमा ,प्रीती ,सुमित्रा,पायल,गीता ,किरण ,रंजना ,छवि का सक्रिय योगदान रहा।
तुलसी दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा मुरलीपुरा मंडल कार्यालय श्री विनायक धाम नाड़ी का फाटक पर तुलसी का पूजन किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अपित की गई।
छोटी चौपड़ स्थित मंदिर श्री सीतारामजी महाराज में तुलसी दिवस पूजन पर तुलसी पौधा वितरण किया गया। हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य जयपुर सनातन मंच की ओर से तुलसी की 108 पौध का वितरण किया। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत, दीपक जार, रुपाली, शिखा पुरोहित, हरि वल्लभ मेघवाल एवं अन्य उपस्थित थे।