जयपुर। घुमन्तु जाति कार्य के महानगर प्रमुख राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जयपुर की 40 बस्तियों में घुमन्तु जाति के 2 हजार परिवारों को दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाई ओर पटाखे वितरित किये गए । जब घुमन्तु जाति कार्य और भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता दीपावली मनाने ओर मिठाई पटाखे वितरण करने के लिए इन बस्तियों में गए तो बस्ती वासियों ने बड़े गर्मजोशी से स्वयंसेवकों का स्वागत किया और मिठाई ओर पटाखे प्राप्त करने के बाद दुवाये प्रदान की।
बस्तियों के प्रमुख सुंदर लोहार ने बताया कि प्रमुख त्योहारों पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के घुमन्तु जाति उत्थान न्यास से जुड़े संघ के पदाधिकारी ओर स्वयंसेवक हमारे बीच आकर त्योहार मनाते हैं। हमारी बस्तियों में मिठाई बांटते हैं, देश को आजाद हुए 70 वर्ष से अधिक हो गए किसी ने हमारी सुध नही ली थी लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमन्तु जाति उत्थान न्यास हमारी बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिविर , रोजगार ,धर्म एवं धार्मिक यात्राओं से जुड़े विभिन कार्य करता रहता है। विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वेश शर्मा, किशन, श्रीरामजी , श्याम नायक, महेंद्र ओला. संजीव, ओमप्रकाश गुप्ता आदि के द्वारा व्यवस्था की गई।