जयपुर। विश्वकर्मा स्थित एसोसिएशन भवन में रविवार को दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के अंर्तगत दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप वीर एवं राजस्थान जैन युवा महासभा विद्याधर नगर जोन के तत्वावधान में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर पार्क, मुरलीपुरा में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वृहत नि:शुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जागों इंडिया जागों दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार मनोज अवस्थी का दुप्पटा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप वीर के अध्यक्ष नीरज–रेखा जैन एवं सचिव पंकज – कशिश जैन ने बताया कि मानव सेवार्थ के इस शिविर में बॉम्बे हॉस्पिटल जयपुर, सहाय आई हॉस्पिटल, शेखावाटी आई वी एफ हॉस्पिटल एवं क्लोव डेंटल हॉस्पिटल स्पेशल डॉक्टर्स की टीम ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की जांचे निःशुल्क की गई।
318 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन,52 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में कुल 318 लोगों ने निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा लाभ लिया। शिविर के मुख्य समन्वयक दर्शन बाकलीवाल एवं राकेश गोदिका ने बताया कि शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, सभी रक्तदाताओं को “प्रशस्ति पत्र” से सम्मानित किया गया। दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राज. रीजन जयपुर के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने बताया की शिविर में सुप्रसिद्ध बॉम्बे हॉस्पिटल, सहाय आई हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल, एस डी एम एच ब्लड बैंक, जनाना हॉस्पिटल ब्लड बैंक, समत्व होम्योपैथी सेंटर की टीम ने अपनी निशुल्क सेवाऐं दी।
लोगो ने बी. पी., शुगर, ई. सी. जी., हड्डियों की जांच, मोटापे की जांच, लिवर फंक्शन, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, थायरॉइड, नसों की कमजोरी एवं प्रोस्टेट की निशुल्क जांच का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी श्री नंदकिशोर,प्रमोद पहाड़िया, एवं समाज श्रेष्ठी कमल कुमार, प्रभाचंद, नरेश, अमित चांदवाड़ को “राजस्थान गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ट अतिथि निरंजन कुमार, निर्मला पहाड़िया एवं वीरेंद्र कुमार जैन व जौहरी बाजार महिला मंडल की अध्यक्ष शीला जैन, तारेश जैन को “जयपुर गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया।
शिविर में मरीजों को पास की कमजोर नजर के चश्मे एवं सामान्य बीमारियों की दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। शिविर के सफल आयोजन के राजस्थान जैन युवा महासभा विद्याधर नगर जोन के महासचिव अनिल काला एवं कोषाध्यक्ष रौनक जैन एवं वीर ग्रुप के कोषाध्यक्ष आशीष – रिद्धि जैन ने मेडिकल टीम का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी सीताराम अग्रवाल,दिनेश कांवट (पार्षद वार्ड 26), विजय कुमार शर्मा (भा. ज. पा. पूर्व मंडल अध्यक्ष मुरलीपुरा), ममता शर्मा (अध्यक्ष महिला मोर्चा, मुरलीपुरा मंडल भा. ज. पा.), मीना बैरवा (पूर्व पार्षद), बसंत जैन बैराठी (अध्यक्ष दि. जैन सोशल ग्रुप विराट), एडवो. ममता जैन, श्री राकेश छाबड़ा, मोहित जैन, महेंद्र जैन, मुकेश जैन, श्री सुशील शर्मा (पूर्व पार्षद) आदि उपस्थित रहे।