जयपुर। श्री राधे गिरिराज सेवा समिति जयपुर के तत्वाधान में राजेंद्र पटेल और जगदीश पटेल के सानिध्य में श्योपुर गांव जाने वाली श्री गढ़ गणेश की 37वीं पदयात्रा का श्योपुर बस स्टैण्ड चौक पर श्री गणेश जी महाराज और झंडे का पूजन किया गया और पदयात्रा में जाने वाले सभी पदयात्रियों को अल्पहार की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर श्रीराधे गिरिराज सेवा समिति के अध्यक्ष बजरंग श्रीमाल,महामंत्री रामबाबू ,मंत्री अजय माहेश्वरी ,कोषाध्यक्ष कैलाश जांगिड़,प्रचार मंत्री विजय शर्मा ,सदस्य दौलत ,पुरूषोत्तम ,उमेश अन्य सदस्य उपस्थित रहे। पदयात्रियों ने भी प्रशंसा करते हुए साधुवाद प्रकट किया।