July 28, 2025, 11:16 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1438

CMHO ने किया उपस्वास्थ्य केंद्र पचार पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

0

जयपुर। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बुधवार, 27 दिसंबर को झोटवाड़ा ब्लॉक स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पचार पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हैल्थ कैम्प का निरीक्षण किया।

उन्होंने शिविर में गैर संचारी रोगों के लिए सीबीएसी फार्म भरने की प्रगति को जांचा। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के ईकेवाईसी संबंधी प्रगति की समीक्षा की और ईकेवाईसी की गति को बढ़ाकर निर्धारित समय मे पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कैम्प में की जा रही जांचो और दवाइयों के वितरण की जानकारी ली।

साथ ही उन्होंने टीबी, एनिमिया, जन औषधि, एनसीसी, आरोग्य मंदिर तथा अंगदान महादान आदि योजनाओं व कार्यक्रमों की आईईसी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्टाफ से लाभान्वितों से योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिए जाने के निर्देश दिए।

हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज के जन्मदिवस पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजित

0

जयपुर। जयपुर के हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज का जन्मदिन 28 दिसम्बर हो है। जन्मदिन के उपलक्ष पर शहर में विभिन्न जगह कार्यक्रम होंगे। जानकारी के अनुसार क स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज गुरुवार सुबह देव दर्शन हाथोज धाम से प्रातः वेला से शुरू होकर जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव जी पूजा अर्चना की जाएगी।

इसके बाद ताड़केश्वर महादेव मंदिर,पौंड्रिक उद्यान में वृक्षारोपण,काले हनुमान जी दर्शन,खोले के हनुमान जी दर्शन व गौशाला में गौ सेवा,जल महल पर मछलियों को दाना, कनक बिहारी मंदिर दर्शन करेंगे। उसके पश्चात महाराज का जन्म दिवस का मुख्य कार्यक्रम दोपहर बाद पुराना गोविंद देव जी मंदिर कनक घाटी आमेर रोड जयपुर में रहेगा।

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट ,बढ़ रहे हैं अपराधः खाचरियावास

0

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार प्रदेष में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस की रात्रि को सुबह 4 बजे सरेआम मालवीय नगर में एक महिला को कुचलकर मार डाला तो दूसरी तरफ चित्रकूट इलाके में गले की चैन तोड़ने के लिये बदमाश महिला को घसीटते रहे और सरेआम चैन तोड़कर ले गये।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार का हनीमून पीरियड राजस्थान की जनता के लिये बहुत महंगा पड़ रहा है। सरकार के एक मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री होने के बावजूद जनता की सुनने वाला, काननू व्यवस्था संभालने वाला कोई नहीं है। दिन-प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अपराधियों के हौंसले बढ़ रहे हैं, खुलेआम लूट-डकैती, हत्या, बलात्कार की घटनायें लगातार बढ़ रही है।

राजस्थान में मंत्रिमंडल बनने में समय लग रहा है, इससे जनता को कोई सरोकार नहीं है। यह जिम्मेदारी सरकार की होती है और सरकार काम कर रही है। चुनाव से पहले भाजपा नेता बडी-बडी बातें कर रहे थे, चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेताओं के मुंह पर ताला लग गया है। वो कोई भी वादा पूरा नहीं करना चाहते, सिर्फ बातें ही कर रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार तुरंत प्रभाव से कानून व्यवस्था को ठीक करें जिससे प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त हों और आम जनता दहशत के माहौल से बाहर आ सके।

गैंगस्टर ने की पूर्व फौजी से मारपीट

0

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में गैंगस्टर द्वारा पूर्व फौजी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि ई-ब्लॉक, वैशाली नगर निवासी सुधीर कुमार शर्मा (75) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पूर्व फौजी है। आरोप है कि 26 दिसंबर की सुबह जब वह घूमने निकला था तो घर के पास ही उसे गैंगस्टर राजेंद्र ने अपने साथियों सहित घेर लिया और रस्सी से पैर बाँध कर मारपीट की, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म

गलता गेट इलाके में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया इलाके निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि करीब तीन माह पहले शाहरुख़ ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। कुछ दिन पहले बेटी को पेट दर्द की शिकायत होने पर पता चला कि वह गर्भवती है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला गिरफ्तार

0

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला मोनिका प्रजापत (35) गांव डमरुबादी थाना उमरगांव जिला वलसाड गुजरात की रहने वाली है, जोकि भोले भाले लोगों को कनाडा भेजने के नाम पर ठगी करती है। इसके खिलाफ अन्य राज्यों में भी कई मामले दर्ज हैं।

एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

0

जयपुर। जवाहर नगर इलाके में एक एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दयानन्दपुरी आदर्श नगर निवासी सुरेश हरिजन (40) की हादसे में मौत हुई है। घटनाक्रम के मुताबिक 26 दिसंबर की रात सुरेश अपनी बाइक से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान दशहरा मैदान के पास सामने से आ रही एम्बुलेंस चालक ने तेज रफ़्तार में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुरेश बाइक से उछल कर दूर जा गिरा। गंभीर हालत में सुरेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

राजस्थान सिने महोत्सव गुरुवार सेः एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस, म्यूजिक कॉन्सर्ट, फैशन-अवॉर्ड शो, फूड कोर्ट होंगे प्रमुख आकर्षण

0
Rajasthan Cine Festival
Rajasthan Cine Festival

जयपुर। एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस की ओर से आयोजित राजस्थान सिने महोत्सव का आगाज गुरुवार से हो रहा है। राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए 28 से 31 दिसंबर तक होने वाले सिने महोत्सव का आयोजन शहर के खासा कोठी स्थित माया इंटरनेशनल होटल में किया जाएगा। चार दिवसीय महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा पसंद करने वाले कला प्रेमियों को सुबह 11 बजे से देर रात तक नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।

राजस्थानी लोक कलाओं समेत कई एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग, फैशन शो, अवॉर्ड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, किड्स प्ले जोन, फूड कोर्ट सिने महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहेंगे। हर दिन कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म स्क्रीनिंग से होगी जिसमें दर्शक 15 राजस्थानी फिल्मों का मजा उठा सकेंगे। महोत्सव के आयोजककर्ता निर्माता नंदिकेश्वर मित्तल और लेखक-निर्देशक लखविंदर सिंह समारोह में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन ओटीटी टॉकीज 24 ऐप की भी लॉन्चिंग की जाएगी। गौरतलब है कि एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस की ओर से 25 से अधिक राजस्थानी प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है जिसमें 300 से अधिक स्थानीय कलाकारों को राजस्थानी सिने जगत में काम करने का अवसर मिलेगा। गुरुवार को शाम 6.30 बजे राजस्थान सिने महोत्सव का भव्य शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाने वाला है। इससे पहले सुबह 11 बजे तीन राजस्थानी मूवी की स्क्रीनिंग होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। शाम 7 बजे फैशन, म्यूजिक एवं एक्टिंग शो होंगे। जिसमें 8 कॉलेज के स्टूडेंट्स लाइव परफॉर्म करेंगे। रात 9 बजे ओपन एयर डिस्को का कार्यक्रम रखा गया है।

इसी तरह शुक्रवार को सुबह मूवी स्क्रीनिंग और शाम 6 बजे ओटीटी टॉकीज 24 ऐप की लॉन्चिंग होगी। जिस पर सिनेमा लवर्स अपनी पसंद की राजस्थानी मूविज का मजा उठा सकेंगे। शाम 7 बजे लाइव परफॉर्मेंस, शाम 8 बजे थार कहानियां अवॉर्ड शो और 9 बजे से रात 11 बजे तक ओपन एयर डिस्को होगा। समारोह के तीसरे दिन चार राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद शाम 6.30 बजे एन.के.एम. अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान राजस्थानी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कलाकारों को प्रसिद्ध हस्तियों की ओर से 21 कैटेगरी में एन.के.एम. राजस्थान सिने अवॉर्ड दिए जाएंगे। अवॉर्ड शो के बाद लाइव म्यूजिक, नृत्य कला, लाइव फैशन शो की प्रस्तुतियां और आखिर में ओपन एयर डिस्को होगा। राजस्थान सिने महोत्सव के अंतिम दिन फैशन, एक्टिंग और म्यूजिक शो का फाइनल ग्रांड फिनाले रखा गया है। इससे पहले सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक पांच राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद लाइव म्यूजिक और नृत्य कला की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। नए साल का जश्न रात 7 बजे से मनाया जाएगा।

फिल्म निर्माता नंद किशोर मित्तल, लेखक एवं डायरेक्टर लखविंदर सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार इकराम राजस्थानी, फिल्म निर्माता त्रिलोक नवलखा व गोपाल शर्मा, संगीत निर्देशक पं. जयदेव शास्त्री, निज़ाम खान, इस्माइल खान, राखी गुप्ता, उषा जैन, माही कटारिया व पवन भगत सहित अन्य जानी मानी हस्तियां इस महोत्सव से जुड़े हुए हैं।

कार से कुचलकर युवती की हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार

0

जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में मंगलवार सुबह कार से कुचलकर युवती की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच निवासी मृतका उमा सुथार (25) का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना में घायल झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट (35) से भी पूछताछ कर रही है। इस सबंध में घायल राजकुमार जाट निवासी झुंझुनूं ने हरियाणा के मंगेश पर जवाहर सर्किल थाने में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में मंगलवार सुबह कार से कुचलकर युवती की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक मंगेश अरोडा निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा हाल सिद्धार्थ नगर जवाहर सर्किल को गिरफतार कर लिया गया है।


थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि उमा और उसका साथी राजकुमार इवेंट का काम करते थे। इसी बीच उनके परिचित मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी होटल में आ गए। होटल में पार्टी करने के दौरान कमेंट बाजी को लेकर दोनों कपल्स के बीच बहसबाजी हुई। इसके बाद आरोपी मंगेश अरोड़ा ने पहले गाड़ी से बेस बॉल का बल्ला निकालकर युवती और उसके दोस्त राजकुमार पर हमला करने की कोशिश की। वहीं अगले दिन मंगलवार सुबह युवती उमा सुथार और उसके दोस्त राजकुमार जब होटल से बाहर सड़क पर आए तो आरोपी मंगेश ने उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दिया।

इसके बाद आरोपी ने कार को स्टार्ट करके पहले पीछे लिया और फिर तेज रफ्तार में दौड़कर उमा और राजकुमार के ऊपर चढ़ा दिया। इस घटना में युवती उमा सुथार की मौत हो गई,जबकि युवक राजकुमार को जख्मी हो गया। वहीं दोनों को कार से कुचलने के बाद आरोपी मंगेश मौके से फरार हो गया था। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित मंगेष के पिता मूल रूप से हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद के रहने वाले हैं। इनका जयपुर में मिर्ची और मसाले का बड़ा व्यापार है।

कांग्रेस स्थापना दिवस गुरुवार को: ध्वजारोहण सहित सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

0

जयपुर। कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश,जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ध्वजारोहण सहित सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार सुबह दस बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर ध्वजारोहण कर कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेस, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान-निवर्तमान पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।

जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय नाटकों का मंचन 29 दिसम्बर से

0

जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से आगामी दिनों में दो नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। 29 दिसंबर को केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत सौरभ अनंत के निर्देशन में सायं 6.30 बजे रंगायन सभागार में नाटक प्रेम पतंगा का मंचन होगा। नाटक विमल चंद्र पांडेय की कहानी पर आधारित है। वहीं 30 दिसंबर को कला संसार मधुरम के अंतर्गत लोकमान्य तिलक नाटक का मंचन होगा।

काजी मुश्ताक अहमद द्वारा लिखित यह नाटक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर आधारित है। स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा, यह उद्घोष तिलक ने 30 दिसंबर के दिन ही दिया था जिसकी स्मृति में देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत यह नाटक किया जा रहा है। नाटक का निर्देशन मुजीब खान ने किया है जिसका मंचन रंगायन में शाम 6.30 बजे किया जाएगा।