जयपुर। श्री खोले के हनुमानजी मंदिर में मनाए जा रहे विभिन्न देवालयों के ग्यारह दिवसीय पाटोत्सव के अंतर्गत शनिवार को वेदमाता गायत्री का 19वां पाटोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति प्रन्यास के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने सुबह मां गायत्री का विभिन्न औषधि द्रव्यों से महाअभिषेक किया। पंडितों ने गायत्री मंत्र का जाप किया। देवमाता गायत्री का षोडशोपचार पूजन कर ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया गया। राजभोग के बाद विशेष उत्सव आरती हुई।
मध्याह्न वेला में गुरु कृपा सत्संग मण्डल की ओर से सामूहिक सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ किया गया। बड़ी संख्या श्रद्धालु भी सुंंदरकांड पाठ में शामिल हुए। देर शाम को श्री माथुर चतुर्वेदी युवा महासभा और श्रीराम बजरंग मानस मण्डल, पांच्यावाला की ओर से भी सामूहिक सुंदरकांड पाठ किए गए। योगेन्द्र, महेन्द्र, वैद्य अंशुमान, गिरधारी, गोविंद चतुर्वेदी के संयोजन में भजन संध्या हुई। इससे मौके पर शिव सत्संग मण्डल रामनिवास बाग के राधामोहन खण्डेलवाल, श्रीमोहन कूलवाल के संयोजन में हरिनाम संकीर्तन भी हुआ। शनिवार होने के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज की विशेष झांकी के दर्शन किए।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से गूंजा खोला:
शनिवार सुबह श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। संत अमरनाथ महाराज ने हनुमान चालीसा का महत्व बताते हुए सुबह-शाम निश्चित समय पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि संत अमरनाथ महाराज पूरे देश में सौ करोड़ लोगों को एक साथ एक ही समय हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाने का अभियान पिछले 11 साल से चला रहे हैं। इसके लिए एक सप्ताह से चारदीवारी क्षेत्र में एक प्रचार रथ के माध्यम से गली-गली में प्रचार भी किया जा रहा है।
आज रहेगी हरिनाम संकीर्तन की धूम:
पाटोत्सव के चौथे दिन रविवार एक जून को श्री खोजीद्वाराचार्य श्री त्रिवेणी धाम के पीठाधीश्वर रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में सुबह 9 बजे श्री हरिनाम संकीर्तन, बधाई गायन और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रामअवतार और रामचन्द्र अग्रवाल के संयोजन में होगा। इसी दिन शाम 7 बजे शनतानंद आश्रम गोनेर द्वारा भजन-बधाई गायन केदार गुप्ता के संयोजन में होगा। सोमवार 2 जून को महिला मण्डल, बदनपुरा की माया मिश्रा और रूकमणि देवी के संयोजन में तथा शाम 7 बजे निम्बार्क सत्संग मण्डल के जुगल किशोर सैनी भजन और बधाई गायन करेंगे।