जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी करने वाले सप्लायर को पकड कर उसके पास से 12.94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए और परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार जब्त की गई अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 85 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी करने वाले सप्लायर सतीश पुरोहित निवासी हीरापुरा करणी विहार को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 85 हजार रुपये कीमत की 12.94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए और परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए चुक वूई फुयान निवासी छतरपुर निवासी दिल्ली से लेकर आया है। जिसकी वह छोटी-छोटी और एक-एक ग्राम की पुड़िया बना कर करणी विहार,धाबास, दो सौ फीट बाईपास के आसपास के इलाको में अपनी स्कूटी से घूम-घूम कर बेचता है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।