पारंपरिक वैदिक अनुष्ठानों सहित भूमि पूजन द्वारा कुम्भ शिविर निर्माण का शुभारंभ
जयपुर। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 13 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ (आज्ञा चक्र की त्रिवेणी में भी करें संगम स्नान) में विशाल शिविर का भव्य आयोजन करने जा रहा हैं। संस्थान शिविर अमिताभ पुलिया, सलोरी मार्ग और बजरंगदास मार्ग क्रॉसिंग, गंगा घाट के पास, सेक्टर-9 कुंभ मेला, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में रहेगा।
इसी उपलक्ष्य में संस्थान के शिविर निर्माण से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक वैदिक अनुष्ठानों सहित ‘भूमि पूजन’ करते हुए पवित्र आधारशिला रखी गई। जिससे इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों का औपचारिक रूप से मंगलारंभ किया गया। यह प्रयास समस्त विश्व के लिए कल्याणकारी हो, इसके लिए गुरुदेव के ब्रह्मज्ञानी शिष्यों ने प्रार्थनाओं सहित सामूहिक ध्यान-साधना भी अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे विधिवत भूमि पूजन, हवन यज्ञ, गंगा पूजन व आरती।
महाकुम्भ मेला प्रयागराज 2025 में संस्थान द्वारा लगाए जा रहे भव्य कैम्प में भव्य स्तर पर – श्री कृष्ण कथा, श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा इत्यादि एवं यूथ कॉन्सर्ट, कॉर्पाेरेट वर्कशॉप, विलक्षण योग शिविर, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, यज्ञ व वैदिक मंत्रोच्चारण, ध्यान शिविर, अध्यात्म- विज्ञान प्रदर्शनी, सामूहिक भोज व ज्ञानयज्ञ आयोजन सुनिश्चित किए गए है।
- Advertisement -