जयपुर। माणकचौक थाना पुलिस ने बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुई लूट के प्रयास की वारदात का खुलासा करने के बाद शनिवार को आरोपियों की पैदल परेड कराई। थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को माणक चौक थाना से लेकर बड़ी चौपड़ स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पैदल जुलूस के रूप में ले जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया।
यह वही स्थान था जहां एक अक्टूबर को बदमाशों ने चोरी और लूट का प्रयास किया था। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम मुईनुद्दीन, इकराम, अफसार उर्फ आधा किलो और अयाज बताए गए हैं।
बाजार में जब पुलिस बदमाशों को पैदल लेकर पहुंची तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस के इस कदम की खुले दिल से सराहना की और कहा कि ऐसे कड़े कदम अपराधियों में कानून का भय बढ़ाते हैं।
थानाधिकारी ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उनके अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच जारी है।




















