November 2, 2024, 8:11 pm
spot_imgspot_img

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का हुआ आगाज

जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के जयपुर जिला द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ,आदर्श नगर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आज शुरू हुआ, जिसमें 680 संभागीयो ने भाग लिया । प्रवक्ता मुकेश मीना ने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व आदर्श नगर विधायक प्रत्याशी रवि नैय्यर ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षक भगवान का रूप हैं,आपसे ही विद्यार्थी संस्कार प्राप्त करते है ख़ुशी है की संगठन समाजिक सरोकारों से जुड़ कर शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षकों के हितों की बात रखता है । शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश कुमार गुप्ता ने संगठन की स्व आचार संहिता की सराहना की व शिक्षा विभागीय नवाचारों की जानकारी दी।

मुख्य वक्ता सियाराम शर्मा ने सरकार से माँग की सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करें,पारदर्शी तबादला नीति बनाकर शिक्षकों के स्थानांतरण करें अधिवेशन संयोजक नवीन कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के साथ-साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार, शिक्षकों के विभिन्न केडर की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी कर स्थानांतरण करने,स्टाफिंग पैटर्न व शिक्षक समानीकरण, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन, संगठन के 25 सूत्रीय मांग पत्र को पटल पर रखा ।

इसी दौरान शिक्षक संघ के प्रान्तव्यापी पॉलीथिन मुक्त हो राजस्थान की जागरूकता देने वाले कैरी बैग का विमोचन भी किया गया। अधिवेशन में प्रदेश संरक्षक सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष ब्रज भूषण शर्मा,प्रदेश महिला महामंत्री उगमा वैष्णव,अतिरिक्त महामंत्री दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री मुकेश हाटवाल, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा,सभाध्यक्ष महेश मीणा,जयपुर महानगर के जिलाध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयपुर द्वितीय हनुमान खटीक, जिला मंत्री पुष्प भूषण, रामचंद्र सिंह,ज्ञानेंद्र गोयल , डॉ.अमित कुमार मीना, डॉ. सुरेखा यादव आदि मौजूद रहे संचालन सोनू मीणा एवं रचना राठौड ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles