श्री श्याम गौ-सेवा समिति ने केले का किया वितरण

0
212
Shri Shyam Gau-Seva Samiti distributed bananas
Shri Shyam Gau-Seva Samiti distributed bananas

जयपुर। भगवान विष्णु के चीर निद्रा में जागने के बाद जहां प्रदेश भर में देवउठनी एकादशी भक्तिभाव से मनाई गई। वहीं श्री श्याम गौ-सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को मुहाना मंडी रोड, वृंदावन धाम ,विजय पर श्री श्याम खाटू श्याम मंदिर के बाहर श्रीश्याम के जयकरों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं को केलों का वितरण किया किया गया।

समिति के अध्यक्ष नरेंद्र टेलर ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर श्री खाटू श्याम मंदिर के बाहर प्रात 9 बजे पांच सौ किलों केले का वितरण किया गया। जिसमें मंदिर परिसर के बाहर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा श्री श्याम के जयकारों के साथ प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम में समिति के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

समिति के उपाध्यक्ष राम चंद्र चौधरी ने बताया कि केला वितरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो , इसके दो लिए दो अलग -अलग लाइन लगाई गई । श्रद्धालुओं को लाइन में लगा कर प्रसादी का वितरण किया गया।

ये गौ सेवक हुए बाबा श्री श्याम के सेवा में हाजिर

देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर केले का वितरण करने के लिए श्री श्याम गौ सेवा समिति के अशोक प्रजापत,सुरेंद्र बैरवा,संजय कुमार मीणा,हनुमान सहाय लुगरिया,विष्णु शर्मा, सुनील कुमावत, गणेश नारायण, किशोर लाल,अरुण शर्मा ,रामफूल,कन्हेया लाल, भंवर लाल बैरवा, कन्हेया लाल शर्मा अरविंद टेलर सहित करीब दौ दर्जन से अधिक गौ सेवक सहित अन्य लोग शामिल हुए ।

अमावस्या पर किया जाएगा निशुल्क भोजन का वितरण

इस अवसर पर गौ सेवा प्रभारी हनुमान सहाय लुगरिया ने बताया कि हर माह की भांति इस बार अमावस्या तिथि 20 नवंबर को जय मां दुर्गा गौशाला हरसुलिया , में गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत एक गाड़ी हरा चारा व सुखा चारा,गुड,खल आदि का भेजा जाएगा। जिसके पश्चात शाम को अनाथ आश्रम वृद्व आश्रम में निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here