श्री अमरापुर धाम बना- श्री वृन्दावन बृज धाम

0
152

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुरा दरबार में गत 15 दिनों से जारी कार्तिक महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रात 6 से 7 बजे तक हरिनाम संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करा , जीवन को सफल बना रहे है।

प्रतिदिन मंत्र, जाप और हरि का नाम के उच्चारण से श्री अमरापुर धाम वृंदावन धाम सा प्रतीत हो रहा है। संत मोनू महाराज ने बताया कि कार्तिक मास में हरिनाम जप स्नान का विशेष महत्व है। कार्तिक महोत्सव के अंतर्गत होने वाली प्रभात हरिनाम संकीर्तन का आयोजन 5 नवम्बर तक प्रतिदिन किया जाएगा। 2 नवम्बर रविवार को प्रबोधिनी देव उठनी एकादशी पर शाम 4 से 6 बजे तक संकीर्तन मंडली के सानिध्य में महासंकीर्तन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here