June 24, 2025, 7:17 am
spot_imgspot_img

टाटा मोटर्स ने अपनी ट्रक रेंज में एयर कंडीशन्ड केबिन और कॉल्स लॉन्च कर बढ़ाया ड्राइवरों का आराम

मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने अपने सभी ट्रकों में फैक्ट्री-फिटेड एयर कंडीशनिंग सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया अपग्रेड एसएफसी, एलपीटी, अल्ट्रा, सिग्ना और प्राइमा केबिन्स के साथ-साथ पहली बार कॉल मॉडल्स में भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने ट्रकों की पावर बढ़ाने समेत कई नई सुविधाएं भी पेश की हैं। इन बदलावों के जरिए टाटा मोटर्स ट्रक ड्राइवरों को बेहतर आराम देने और ट्रकिंग अनुभव को और प्रभावी बनाने के लिए नए मानक तय कर रही है।

इस मौके पर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड (ट्रक्स), राजेश कौल ने कहा, “एयर-कंडीशन्ड केबिन और कॉल्स की यह सुविधा ड्राइवरों के लिए आरामदायक माहौल तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे उनकी उत्पादकता भी बढ़ेगी। ग्राहकों की राय को ध्यान में रखते हुए और स्मार्ट इंजीनियरिंग के जरिये हमने कई ऐसे बदलाव किए हैं जो लंबे समय तक फायदा देंगे। इन सुधारों से ट्रक मालिकों को स्वामित्व की लागत कम करने में मदद मिलेगी और मुनाफा बढ़ेगा।”

नया एयर-कंडीशनिंग सिस्टम इको और हेवी, दो मोड में काम करता है। यह बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ तेज और संतुलित कूलिंग प्रदान करता है। अब टाटा मोटर्स के हेवी ट्रक्स, टिपर्स और प्राइम मूवर्स 320 हॉर्सपावर तक की उच्च पावर देंगे। साथ ही, फ्यूल बचत बढ़ाने के लिए ट्रकों में कई इंटेलिजेंट तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ड्यूटी-साइकिल आधारित फ्यूल बचत फीचर्स, जैसे इंजन के बेकार चलने पर ऑटो-शट ऑफ, और रियल टाइम अलर्ट के लिए वॉयस मैसेजिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के विशाल पोर्टफोलियो को देशभर में 3000 से ज्यादा टचप्वाइंट्स और कंपनी कीसम्पूर्ण सेवा 2.0 पहल का मजबूत समर्थन प्राप्त है। यह सेवा वाहनों के पूरे जीवनचक्र को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसमें रोड साइड असिस्टेंस, तेज सर्विस, वार्षिक मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स और असली स्पेयर पार्ट्स की आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स काफ्लीट एजप्लेटफॉर्म फ्लीट ऑपरेटर्स को अपने वाहनों का अधिकतम उपयोग करने और स्वामित्व की कुल लागत घटाने में मदद करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles