जयपुर। गोविन्द के दीवाने मंडल की ओर से पुरानी बस्ती स्थित श्री राधा गोपीनाथ मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। सारेगामापा फेम गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आकांक्षा राव ने बड़ी देर भई नंदलाला…, श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…,जयपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक अमित नामा ने राधे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए…, लाखों पापी तार दिये…जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया दिया।
युवा गायक कुंज बिहारी जाजू ने जलविहार झांकी का भजन राधा गोपीनाथ के जावांला गाकर ठाकुरजी को रिझाया। रुपेश, रोहित सिंह, महिपाल शर्मा, श्याम वेणी ने भी भजन प्रस्तुत किए निर्वेद शर्मा ने ढोलक तथा सिद्धार्थ राव ने तबला पर संगत की ।