घर में सो रही महिला पर हमला कर नकदी व अन्य सामान लूट ले गए बदमाश

0
275

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में घर पर सो रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर तीन-चार बदमाश सोने की नथनी, नकदी और मोबाइल लूट कर ले गए। बदमाशों के हमले में बुजुर्ग महिला घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार प्रहलादपुरा निवासी बाबूलाल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि 22 जुलाई की देर रात ढाई बजे से चार बजे के बीच उसके घर में तीन-चार बदमाश घुस आए और कमरे में सो रही उसकी मां पर हमला कर दिया। हमला कर उसकी मां से नाक में पहनी सोने की नथनी, मोबाइल और 50 हजार रुपए ले गए।

हमले में मां के नाक व चेहरे पर चोट आई है। नाक पर चार टांके आए है। घटना का पता चलने पर परिजनों ने बदमाशों को आस-पास तलाश किया,लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एसआई लेखराज कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here