जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में परिचित ने नहाते वक्त एक युवती का अश्लील वीड़ियों बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। धमकी मिलने के बाद पीड़ित युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और उनके साथ थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच एसीपी मानसरोवर आदित्य काकड़े के सुपुर्द कर दी है।
एसीपी आदित्य काकड़े ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती का आरोप है की परिचित होने के कारण आरोपी का घर पर आना -जाना था। 27 अक्टूबर की सुबह वो बाथरुम में नहा रहीं थी। इसी दौरान आरोपी परिचित ने चोरी-छिपे उसका अश्लील वीड़ियों बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा।
विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित युवती के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मिलने का झांसा दे युवती से दुष्कर्म
बनी पार्क थाना इलाके में एक शातिर युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और मिलने का झांसा दे अकेले में बुलाया । जहां पर आरोपी ने युवती के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा देता रहा और अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसकी आबरू लूटता रहा। एक साल बाद युवती ने आरोपी प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी मनोज कुमार बैरवाल ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय युवती का आरोप है कि आरोपी से उसकी मु़लाकात करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। आरोपी ने वर्ष 2024 अक्टूबर माह में उसे मिलने के बहाने बनीपार्क में बुलाया और उसके अकेलपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया और एक साल तक उसकी आबरु से खेलता रहा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने इनकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।




















