जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से चोरी की एक कार बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी शहर में कई वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। उनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर आरोपी सुनील कुमार निवासी डिग्गी जिला टोंक व विशाल मीणा निवासी नासिदरा जिला टोंक को द्वारकापुरी सर्किल प्रताप नगर जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने चौपहिया वाहन कार चोरी करना कबूला है। इस पर पुलिस ने उनके पास से चोरी की कार को बरामद भी की। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है। आरोपित चोरी के पैसों का शौक-मौज और नशे में खर्च करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।