जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के शौक और मौज-मस्ती के लिए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से छीने गए 14 मोबाइल,दो टेबलेट,एक लैपटॉप सहित एक एलईडी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने विभिन्न थानों में दर्जनों वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के शौक और मौज-मस्ती के लिए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले 23 वर्षीय अरबाज निवासी शास्त्री नगर जयपुर और 25 वर्षीय आशिक उर्फ आसिफ उर्फ मुन्ना निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने राहगीरों से छीने गए 14 मोबाइल,दो टेबलेट,एक लैपटॉप सहित एक एलईडी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।