June 18, 2025, 2:00 pm
spot_imgspot_img

रोजी रोटी अधिकार अभियान का 8वां राष्ट्रीय सम्मेलन 24 से

जयपुर। रोजी रोटी अधिकार अभियान का 8वां राष्ट्रीय सम्मेलन 24 से 26 मई तक जयपुर में आयोजित होगा। सम्मेलन में देशभर के 16 राज्यों से 500 से अधिक कार्यकर्ता व शोधकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा-भूख और पोषण की स्थिति,उभरते मुद्दों और अगले दो वर्षों के लिए आंदोलन की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन संयोजक कविता श्रीवास्तव ने बताया कि झालाना डूंगरी स्थित डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रांगण में होने वाले सम्मेलन में वर्तमान में भोजन के अधिकार को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति, उच्च बेरोजगारी और अनिश्चित आजीविका, इन मुद्दों पर सामूहिक कार्यवाही के कम होते अवसर व आर्थिक और राजनीतिक रूप से लोकतंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर चर्चा की जाएगी।

अभियान संयोजक आयशा खान ने बताया कि इस सम्मेलन में ओडिशा के एंटी माइनिंग आंदोलन के नेता लिंगराज आजाद, संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब के प्रतिनिधि हरिंदर बिंदु, महाराष्ट्र के जन आंदोलन के नेतृत्व उल्का महाजन, एनसीपीआरआई की कन्वीनर अंजलि भारद्वाज सहित अनेक जन आंदोलनों के प्रतिनिधि और आईआईटी दिल्ली से प्रो. रीतिका खेरा, स्कॉलर नवशरण सिंह, ज्यां द्रेज जैसे शोधकर्ता और बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय एवं सैयदा हमीद, निखिल डे, हर्ष मंदर, शोधकर्ता दीपा सिन्हा, साहू पटोले (खाद्य संस्कृति लेखक) सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। रोजी रोटी अधिकार अभियान का पिछला राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 में रायपुर, छत्तीसगढ़ में हुआ था। 8वां सम्मेलन छह वर्ष बाद जयपुर में हो रहा है।

रोजी रोटी अधिकार अभियान की संयोजक आयशा खान ने बताया कि सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली समानांतर कार्यशालाओं में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और उन पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। साथ ही भविष्य की गतिविधियों की योजना भी बनाई जाएगी। भोजन के अधिकार से संबंधित कल्याणकारी योजनाएं, नए श्रम संहिताओं का प्रभाव, मनरेगा के कमजोर होने का संकट आदि पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में असुरक्षित और हाशिए के समूहों जैसे दलितों, आदिवासियों, प्रवासियों, बेघरों, मुसलमानों और उनके भोजन के अधिकार तक पहुंच पर ध्यान केंद्रित करने वाले विशेष सत्र होंगे।

सह संयोजक नेसार अहमद ने बताया कि 24 मई को उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय करेंगी। सामाजिक कार्यकर्ता सुमित्रा चोपड़ा ने बताया कि सम्मेलन में वंचितों को लाभ दिए जाने की प्रक्रिया में तकनीक के अत्यधिक उपयोग के कारण आ रही दिक्कतों, प्रोजेक्ट वर्कर्स की समस्याओं आदि पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles