June 14, 2025, 4:13 am
spot_imgspot_img

अल्काटेल ने भारत में पहली बार पेटेंटेड  NXTPAPER डिस्प्ले तकनीक के साथ अपने नए V3 स्मार्टफोन सीरीज़ का लॉन्च किया

जयपुर। फ्रांस की जानी-मानी टेक्नोलॉजी ब्रांड अल्काटेल ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित V3 सीरीज़ की लॉन्चिंग की घोषणा की है। इस सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन शामिल हैं – V3 अल्ट्रा, V3 प्रो और V3 क्लासिक, जिन्हें खास तौर पर भारत के युवाओं के लिए बनाया गया है। ये स्मार्टफोन भारत में पहली बार NXTPAPER डिस्प्ले तकनीक के साथ आए हैं, जो डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि है।

अल्काटेल की NXTPAPER डिस्प्ले तकनीक स्मार्टफोन स्क्रीन की दुनिया में एक जबरदस्त कदम है। इसमें 4-इन-1 डिस्प्ले मोड दिया गया है जो बेहतरीन कलर, कागज जैसी पढ़ने की सुविधा और सभी तरह की रोशनी में आंखों की सुरक्षा देता है। यह डिस्प्ले चार अलग-अलग मोड – रेगुलर मोड, इंक पेपर मोड, कलर पेपर मोड और मैक्स इंक मोड – में बदल सकता है और यूजर को एक बढ़िया और कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस देता है। इस नई टेक्नोलॉजी से भारतीय यूजर्स का स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है, चाहे वो पढ़ाई हो, ब्राउज़िंग हो या फिर कंटेंट बनाना।

फ्लैगशिप डिवाइस : अल्काटेल V3 अल्ट्रा: V3 सीरीज़ में सबसे पहले आता है वी3 अल्ट्रा, जो खासतौर पर भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 6.8 इंच का NXTPAPER डिस्प्ले है जिसमें लाइट के हिसाब से अपने आप ब्राइटनेस और कलर एडजस्ट हो जाते हैं। इसके साथ एक स्टाइलस पेन भी मिलता है जिससे नोट्स बनाना, स्केचिंग करना और चलते-फिरते काम करना बेहद आसान हो जाता है। इसके अलावा, इस फोन के साथ एक शानदार प्रीमियम केस भी मिलता है जिससे स्टाइलस को आसानी से रखा और दिखाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के मामले में यह फोन भी काफी आगे है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है जिससे हर तरह की फोटो क्लिक की जा सकती हैं। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है जिसमें इन-बिल्ट फिल्टर्स दिए गए हैं ताकि हर फोटो बेहतरीन आए। V3 अल्ट्रा में होराइजन लॉक टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे वीडियो शूटिंग करते वक्त भी स्टेबिलिटी बनी रहती है। इसके अलावा, यह फोन ई-सिम सपोर्ट के साथ आता है जिससे कनेक्टिविटी का अनुभव और भी आसान हो जाता है।

V3 अल्ट्रा तीन रंगों – हाइपर ब्लू, शैम्पेन गोल्ड और ओशन ग्रे – में उपलब्ध होगा और शानदार डिजाइन और डेली यूज़ के लिए एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

लाइनअप का विस्तार: V3 Pro और V3 Classic: V3 प्रो खास उन लोगों के लिए है जो मल्टीटास्किंग पसंद करते हैं। इसमें NXTPAPER डिस्प्ले, 4-इन-1 डिस्प्ले मोड, 18जीबी तक रैम (जिसमें 10जीबी एक्सपैंडेबल है), और 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 26 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें 2टीबी तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज भी है। V3 प्रो दो रंगों – माचा ग्रीन और मेटालिक ग्रे में मिलेगा।

V3 क्लासिक भारत का पहला स्मार्टफोन है जो भारत की पहली NXTVISION तकनीक के साथ आता है, जो मूवी और कंटेंट देखने के लिए एकदम सही है। इसमें एनएफसी फीचर भी है जिससे यूजर्स पीओएस काउंटर्स पर आसानी से वायरलेस पेमेंट कर सकते हैं।

V3 सीरीज की मुख्य विशेषताएँ: NXTPAPER डिस्प्ले – भारत में पहली बार, फुल-कलर, ग्लेयर-फ्री, कागज जैसी पढ़ने की सुविधा और एंटी-फिंगरप्रिंट, एंटी-रिफ्लेक्शन लेयर के साथ। स्टाइलस – प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव ऐप्स के साथ। कैमरा – 108MP का ट्रिपल कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा फिल्टर्स के साथ और होराइजन लॉक टेक्नोलॉजी के साथ स्थिर वीडियो शूटिंग। ई-सिम – आसानी से और तेज ग्लोबल कनेक्टिविटी।ई-इंक मोड – पढ़ने के लिए अलग मोड जिससे ई-रीडर की जरूरत नहीं पड़ती।

लॉन्च पर बात करते हुए अतुल विवेकचीफ बिजनेस ऑफिसरनेक्स्टसेल इंडिया ने कहा, “अल्काटेल को गर्व है कि हम भारत में पहली बार पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक लेकर आ रहे हैं। इससे इनोवेशन, यूजर कंफर्ट और बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलती है। ये लॉन्च स्मार्टफोन यूज करने का तरीका बदल देगा, चाहे पढ़ना हो, बनाना हो या फिर यादगार पल कैप्चर करना। हम ऐसे डिवाइसेस लेकर आ रहे हैं जो परफॉर्मेंस और डिजाइन में तो बेहतरीन हैं ही, साथ ही यूजर की सेहत और उनकी सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखते हैं।”

अंश राठीचीफ ऑपरेटिंग ऑफिसरनेक्स्टसेल इंडिया ने कहा, “भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए हम पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ विजन के साथ काम कर रहे हैं। अपनी मैन्युफैक्चरिंग यहीं लोकल करने से हम सप्लाई चेन को और बेहतर बना पाएंगे, क्वालिटी कंट्रोल मजबूत करेंगे और भारत की बढ़ती टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में अहम योगदान देंगे। ये इन्वेस्टमेंट हमारी लॉन्ग-टर्म प्लानिंग का हिस्सा है ताकि भारतीय यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी और सुलभ टेक्नोलॉजी मिल सके।”

अल्काटेल V3 सीरीज़ की बिक्री 2 जून 2025 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसकी कीमत वी3 अल्ट्रा के लिए 17,999, V3 प्रो के लिए 15,999 और V3 क्लासिक के लिए 11,999 रखी गई है। उपभोक्ता शुरुआती बिक्री के दौरान खास लॉन्च ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles