June 13, 2025, 7:01 pm
spot_imgspot_img

एब्डोमिनल कैंसर के खिलाफ जागरूकता के कदम – मल्टी-सिटी वॉकथॉन के रूप में

जयपुर। एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) के सहयोग तथा फोर्टिस हॉस्पिटल के समर्थन से देशव्यापी स्तर पर मल्टीसिटी अवेयरनेस वॉक का आयोजन एब्डोमिनल कैंसर डे के कर्टेन रेज़र इवेंट के रूप में किया गया, जिसमें पेट से जुड़े कैंसरों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस वॉक में शामिल सभी प्रतिभागियों ने बैंगनी रंग की टी-शर्ट पहनकर एकजुटता का परिचय दिया- एक ऐसा रंग जो कैंसर सर्वाइवर की उम्मीद और साहस का प्रतीक माना जाता है। यह वॉक देश के 25 प्रमुख शहरों में एक साथ आयोजित की गई, जिसमें कैंसर के प्रति समय रहते पहचान और सही इलाज की आवश्यकता को लेकर एक सशक्त संदेश दिया।

जयपुर में यह इंटरसिटी वॉक ऐतिहासिक जलेब चौक से आरंभ होकर जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, आतिश मार्केट, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और हवामहल होते हुए पुनः जलेब चौक पर संपन्न हुई। इस अवसर पर राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, एब्डोमिनल कैंसर डे फाउंडर डॉ संदीप जैन, आरपीएस हरिशंकर जी, एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित, ज़ोवाटालिया से मुकेश गुप्ता जी, फॉर्टिस हॉस्पिटल एमएस डॉ मणिकांत, फॉर्टिस हॉस्पिटल डीएमएस जतिंदर मोंगा, फोर्टिस हॉस्पिटल मार्केटिंग हेड मंजीत सिंह, जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, एडवोकेट कमलेश शर्मा, आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वॉक में भाग लिया।

25 से अधिक शहरों – जैसे दिल्ली, जयपुर, लुधियाना, भावनगर, बाड़मेर और कोटा में हजारों लोगों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, छात्रों और स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लेकर जागरूकता बढ़ाई।

इस अवसर पर बात करते हुए एब्डोमिनल कैंसर डे के संस्थापक डॉ. संदीप जैन ने कहा, “लोगों की ये ऐतिहासिक भागीदारी बताती है कि मिलकर चलने से हम गंभीर बीमारियों के खिलाफ बड़ी चेतना जगा सकते हैं। पेट से जुड़े कैंसरों को लेकर अभी भी जानकारी की कमी है – सही जीवनशैली, नियमित जांच और जागरूकता ही बचाव का सबसे सशक्त साधन है।”

वॉक का हिस्सा बने लोगों का धन्यवाद देते हुए आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न किया जाए। वॉक के ज़रिए हमने यह सन्देश दिया कि जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है। यदि समय पर लक्षणों को पहचाना जाए तो कैंसर काबू में लाया जा सकता है।”

इस अभियान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर द्वारा पोस्टर लॉन्च किया गया। इसके अतिरिक्त देशभर के 10 शहरों में ‘सिटी एम्बैसडर्स’ की नियुक्ति की गई, जिन्होंने स्थानीय स्तर पर आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसी श्रेणी में 19 मई को विश्व एब्डोमिनल कैंसर दिवस मनाया जाएगा जिसमें लाइव ग्लोबल कन्वर्सेशन के साथ पेनल डिस्कशन किया जाएगा और एब्डोमिनल कैंसर को लेकर जागरूकता का सन्देश दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles