June 24, 2025, 6:20 am
spot_imgspot_img

25 मई को सरकार के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई: हनुमान बेनीवाल

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में अब सियासी पारा चढ़ने वाला है। जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि 25 मई को जयपुर में से सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का जनसैलाब उमड़ेगा।

यह आंदोलन एसआई भर्ती 2021 को रद्द कराने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्ण पुनर्गठन की मांग को लेकर किया जा रहा है। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि पेपर लीक की गूंज से जो भर्ती शुरू हुई, उसमें दो आरपीएससी सदस्य और कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। लाखों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मगर अब फैसला होकर रहेगा 25 मई को राजधानी में राजस्थान के एक लाख युवा जुटेंगे तथा अपने हक की आवाज बुलंद करेंगे। वहीं संघर्ष समिति और पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करके जगह तय करेंगे। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि रैली का स्थान हम जल्द ही बताएंगे।

भजनलाल सरकार पर लगाए आरोप

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह मेहनतकश अभ्यर्थियों के सपनों के साथ सरकार कुठाराघात कर रही है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न अभियानों के माध्यम से भर्तियों से जुड़े मुद्दे पर सरकार ने सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पर आरोप लगाए मगर अब सत्ता में आने के बाद भाजपा स्वयं कांग्रेस के नक्शेकदम पर चलने लग गई।

बीजेपी – कांग्रेस मिली हुई है एक नागनाथ है तो दूसरी सांपनाथ

सरकार पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि यही बीजेपी जब विपक्ष में थी तब हमारे साथ इस भर्ती को रद्द करवाने के पक्ष में थी मगर अब व्हाइट हाउस के दबाव में कार्य कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles