December 8, 2024, 1:26 am
spot_imgspot_img

रेलवे ट्रेक पर थार जीप दौड़ाने का मामलाः जीआरपी ने युवकों की पहचान के बाद शुरू की कार्रवाई

जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में नशे में धुत युवक रेलवे ट्रेक पर रील बनाने के लिए थार लेकर पहुंच गए। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारी ने ट्रेक पर थार देखी तो जाब्ते के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देख आरोपी ने बैक गियर में थार दौड़ा दी। ट्रेक से उतार कर तेज स्पीड में गाड़ी चलाकर फरार हो गए। लोको पायलट ने ट्रेक पर थार खड़ी देख समय पर ब्रेक लगा दिए। घटना के चलते ट्रेक पर मालगाड़ी को 15 मिनट रुकना पड़ा। यह घटना कनकपुरा और धानक्या स्टेशन के बीच सिंवार फाटक के पास की है। आरपीएफ ने रेलवे लाइन पर थार चलाने वाले आरोपी युवक की पहचान कर ली है और रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि एक एसयूवी चालक ने जानबूझकर गाड़ी को रेलवे ट्रेक पर चढ़ाकर अवैध रूप से पार करने की कोशिश की। इस कोशिश में एसयूवी रेलवे ट्रेक के बीच फंस गई। जबकि एक मालगाड़ी उसी ट्रेक पर आ रही थी। मालगाड़ी के लोको पायलट ने सतर्कता दिखाकर समय रहते ट्रेन को सुरक्षित दूरी पर रोक लिया और तुरंत वॉकी-टॉकी के माध्यम से रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर तलाशी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक एसयूवी का ड्राइवर गाड़ी को ट्रैक से निकालकर फरार हो चुका था। लगभग 4 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस को गाड़ी सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली थी। रेलवे सुरक्षा बल ने मामले में रेल अधिनियम की धारा 153, 174 और 147 के तहत केस दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। रेल अधिनियम की धारा 153 के तहत ऐसे अपराध के लिए 5 साल तक की सजा का प्रावधान है, जबकि अन्य धाराओं के तहत सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है।

पुलिस के अनुसार कि रेलवे अधिकारी स्टाफ के साथ कनकपुरा रेलवे स्टेशन के बीच निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक थार नजर आई। इसका ड्राइवर बार-बार उसे आगे-पीछे कर रहा था। वह कार को सड़क से रेलवे ट्रैक पर ले आया था। ऐसे में वहां पहुंचे तो हमें देख कर उसने तेजी से थार बैक लेते हुए भगा दी। इसके बाद वह सड़क पर गाड़ी को तेजी से भगाकर बिंदायका की ओर ले गया। इसी समय अप रेलवे लाइन पर बिंदायका से जयपुर की ओर मालगाड़ी आ रही थी, जिसके लोको पायलट ने मामला भांपते हुए तुरंत ब्रेक लगा दिए। इसके बाद बिंदायका थाने को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर थार की तलाश शुरू की। पुलिस को मुंडिया रामसर की तरफ जाने वाले रास्ते पर थार खड़ी मिली। इसका टायर फटा हुआ था। इसमें शराब की बोतल और नमकीन थी। गाड़ी किराए पर ली हुई थी। ऐसे में कार सवार युवक फरार हो गए। कार मालिक से पूछताछ कर युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरपीएफ चौकी कनकपुरा पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।

आरपीएफ थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान के बाद उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जो वीडियो सामने आया और वही निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने कार में एक ही युवक के होने की बात कहीं है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles