जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम और जोधपुर ग्रामीण डीएसटी ने पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर एनडीपीएस एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मांगीलाल विश्नोई निवासी डुडियो की ढाणी लूणावास थाना झंवर जिला जोधपुर ग्रामीण को डिटेन किया। जिसे बनाड़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (अपराध) दिनेश एम एन ने बताया कि आरोपी मांगी लाल के विरुद्ध साल 2020 में बूंदी जिले के थाना डाबी में अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसका विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट बूंदी द्वारा स्थाई वारंट जारी है। जिसमें इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी बूंदी की ओर से बीस हजार रुपये का इनाम घोषित है। लम्बे समय से फरार वांछित अपराधियों के बारे में आसूचना संकलन करने सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीमों को राज्य के विभिन्न शहरों में भेजा गया है।
इसी दौरान एक टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सूचना मिली कि बूंदी जिले में वांछित इनामी अभियुक्त मांगी लाल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना क्षेत्र में परिवार सहित किराए के मकान में रह रहा है। सूचना पर एक टीम गठित कर जोधपुर रवाना कर आसूचना को डवलप किया गया। सूचना की पुष्टि के बाद सीआईडी और जोधपुर ग्रामीण डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी मांगीलाल के किराए के मकान पर दबिश देकर दस्तयाब किया। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए बनाड़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
संबंधित डाबी थाना पुलिस को इसकी गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दे दी गई है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की अहम भूमिका एवं हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल, कमल सिंह व कांस्टेबल नरेश कुमार का सहयोग रहा वहीं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह का कुशल नेतृत्व रहा। जोधपुर ग्रामीण डीएसटी से प्रभारी लाखाराम पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल चिमनाराम, कांस्टेबल मुकन सिंह व मदन लाल शामिल थे।
मूल परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा
मानसरोवर थाना पुलिस ने मूल परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कावेरी पथ स्थित जे जी पब्लिक स्कूल में सीबीएससी द्वारा आयोजित जे एस ए पोस्ट के लिए 17 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में मोनू के स्थान पर रन्विन्द्र सिंह (23) निवासी गांव बलवेरा जिला पटियाला पंजाब को बायोमैट्रिक मशीन की मदद से पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।