बकरियों को नहला रहे दादा और उसके दो पोते गहरे पानी में डूबे

0
431

जयपुर/भरतपुर। भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना इलाके के गांव नगला बंडा में गुरुवार को दिवाली के दिन गांव से निकल रही गंभीर नदी में अपनी बकरियों को नहला रहे दादा और उसके दो पोते गहरे पानी में डूब गए। घटना का पता चलने पर मौके पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तीनों को नदी के अंदर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन फिलहाल अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

सूचना पर डिप्टी एसपी, तहसीलदार, सदर थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। थानाधिकारी बलराम यादव ने बताया कि थाना इलाके में स्थित गांव नगला बंडा निवासी विश्राम सिंह (62) अपने दो पोते योगेश (15) और अंकित (10) को लेकर गुरुवार सुबह गांव के पास से गुजर रही गंभीर नदी में बकरियों को पानी पिलाने और नहलाने गया थे।

इसी दौरान अचानक उसके दोनों पोते नदी के गहरे पानी में चले गए। जिनको बचाने के प्रयास में दादा विश्राम भी नदी के अंदर उतर गया। संभावना जताई जा रही है कि तीनों नदी के अंदर बने किसी गहरे गड्ढे में डूब गए हैं। ग्रामीण और एसडीआरएफ टीम को सर्च ऑपरेशन कर तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here