March 17, 2025, 7:35 pm
spot_imgspot_img

केरल का नया अभियान घरेलू पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयार!

जयपुर। महामारी के बाद के दौर में केरल पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिससे यह एक ‘जरूर घूमने लायक स्थान’ बन गया है। हाल ही में प्रमुख डिजिटल ट्रैवल कंपनी Booking.com ने केरल को अपनी 13वीं वार्षिक ट्रैवलर्स रिव्यू अवार्ड्स में ‘सबसे स्वागतयोग्य क्षेत्र’ की सूची में दूसरा स्थान दिया है।

केरल को रोमांचक पर्यटन स्थल के रूप में आगे बढ़ाने के प्रयास में, राज्य जल्द ही अंतरराष्ट्रीय सर्फिंग, पैराग्लाइडिंग और माउंटेन साइक्लिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सर्फिंग फेस्टिवल 27 और 28 फरवरी को तिरुवनंतपुरम जिले के वर्कला में होगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल 19 से 23 मार्च तक इडुक्की के वागामोन में आयोजित किया जाएगा। माउंटेन टेरेन बाइकिंग चैंपियनशिप (एमटीबी केरल 2025) का आयोजन 28 से 30 मार्च को वायनाड के मनंथवाड़ी में किया जाएगा। यात्रा प्रेमियों के लिए केरल विशेष रूप से आकर्षक है क्योंकि यहाँ हाउसबोट, कारवां स्टे, वृक्षारोपण भ्रमण, जंगल रिसॉर्ट्स, पारंपरिक होमस्टे, आयुर्वेद आधारित स्वास्थ्य सेवाएँ, साहसिक गतिविधियाँ और प्राकृतिक सैर-सपाटे जैसी विविध सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

पर्यटन सचिव श्री बिजू के. ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेलीकॉप्टर पर्यटन और सी-प्लेन जैसी नई सुविधाएँ जोड़ी जा रही हैं, जिससे राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकेगा और उन्हें आसानी से पहुँचा जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि इन नई पहलों के साथ-साथ राज्य की प्रमुख आकर्षणों, जैसे समुद्र तटों, हिल स्टेशनों, हाउसबोट और बैकवाटर पर्यटन को भी और बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को संपूर्ण और यादगार अनुभव मिल सके।

केरल सरकार में पर्यटन विभाग की निदेशक शिखा सुरेन्‍द्रन ने कहा कि केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। यह न केवल खूबसूरत पर्यटन स्थल प्रदान करता है, बल्कि यहाँ का सांस्कृतिक माहौल और साहित्यिक आयोजन भी पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं। हाल ही में राजधानी में 15 से 21 फरवरी के बीच कनकक्कुन्नु पैलेस में निशागंधी डांस फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से मशहूर कलाकारों ने मोहिनीअट्टम, कथक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम और मणिपुरी जैसे शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति दी।

श्रीमती सुरेन्‍द्रन ने आगे कहा कि आरामदायक और मनोरंजक अनुभवों के अद्भुत संयोजन के कारण केरल आज गंतव्य शादियों (डेस्टिनेशन वेडिंग्स) और व्यावसायिक आयोजनों (मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियाँ) के लिए तेजी से एक लोकप्रिय स्थान बनता जा रहा है। आँकड़े बताते हैं कि भारत और विदेशों से बड़ी संख्या में लोग केरल आ रहे हैं ताकि वे यहाँ के मनमोहक स्थलों में शादी कर सकें। अपनी मनोरम प्राकृतिक सुंदरता, विश्वस्तरीय सुविधाओं और परंपरा व आधुनिकता के अनूठे संगम के कारण यह राज्य आयोजनकर्ताओं, नवविवाहित जोड़ों और कॉर्पोरेट आयोजकों को विशेष अनुभव प्रदान कर रहा है।

घरेलू पर्यटकों के आगमन में केरल ने जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। 2022 में महामारी के पूर्व के स्तर को पार करते हुए 2023 में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुँचे। यह रुझान 2024 में भी जारी रहा और जनवरी से जून के बीच देश के भीतर से 1,08,57,181 पर्यटक केरल आए। इस साल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या भी महामारी-पूर्व स्तर पर पहुँचने की उम्मीद है, जिसे मौजूदा सर्दियों के छुट्टियों के मौसम में बढ़ी हुई बुकिंग से स्पष्ट देखा जा सकता है।

गर्मी की छुट्टियों के दौरान घरेलू पर्यटकों की भारी आमद को ध्यान में रखते हुए, केरल पर्यटन ने देशभर में कई व्यावसायिक प्रचार कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इसके तहत प्रमुख शहरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जहाँ पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग केरल की नई पर्यटन सेवाओं और सुविधाओं से अवगत हो सकें। साथ ही, राज्य प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेलों में भी सक्रिय भागीदारी करेगा, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हो सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles