जयपुर। केटीएल ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में केटीएल कप – 2025 क्रिकेट मैच का आयोजन निवारु स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ कंपनी के सीईओ निपुण शर्मा करेंगे।
महाप्रबंधक बिपिन सिंह और एचआर हेड नवीन फलोर ने बताया कि यह आयोजन कंपनी की कर्मचारी कल्याण पहल का हिस्सा है। सीईओ निपुण शर्मा का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और आपस में भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। उन्होने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार 11 बजे किया जाएगा।