जयपुर। शिवम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया एवं विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजकुमार जैन ने इस अवसर पर नर्सिंग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने नर्सिंग कार्मिकों के द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं उनके समर्पण की प्रशंसा की। जैन ने बताया कि हॉस्पिटल में नर्सिंग कार्मिकों की एक बड़ी एवं एक्सपर्ट टीम है जो मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदैव कार्यरत रहती है। इस अवसर पर नर्सिंग कर्मियों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया एवं नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दी।