भागवत कथा में नंदोत्सव तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन

0
106
Organizing Nandotsav Tulsi Shaligram marriage in Bhagwat Katha
Organizing Nandotsav Tulsi Shaligram marriage in Bhagwat Katha

जयपुर। श्री गोविंद धाम की कृपा से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 30 अक्टूबर से गोपालपुरा बसंत विहार सिंधी कॉलोनी में हो रहा है व्यास पीठ पर कथा वाचक डॉ प्रशांत शर्मा संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा श्रवण करवा रहे हैं कथा के प्रसंग में आज देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में नंदोत्सव और तुलसी शालिग्राम विवाह उत्सव मनाया गया । शालिग्राम और तुलसी की पूजा अर्चना कर भगवान शालिग्राम को तुलसी की परिक्रमा करवा कर विधिवत फेरे करवाए गए ।

देवउठनी एकादशी पर उदियात तिथि के अनुसार छोटी काशी के घर-मंदिरों में तुलसी जी और शालिग्रामजी का विवाह संपन्न करवाया गया । जो दंपत्ति कन्या-दान का अवसर नहीं पा सके। वे तुलसी का कन्यादान करके अत्यंत पुण्य अर्जित कर सकते हैं । एकादशी को दीपदान करने से महान पुण्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में देवोत्थान एकादशी का व्रत हजार अश्वमेध यज्ञों और सौ राजसूय यज्ञों के बराबर बताया गया है।

इस दिन विष्णु सहस्रनाम मंत्र जाप विशेष फलदायी होता है कार्यक्रम में घाट के बालाजी सुदर्शनाचार्य महाराज, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामरज दास त्यागी महाराज, रवि कुमार लक्ष्मी नारायण मन्दिर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here