जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धौलपुर ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सौमका तहसील पहाड़ी जिला डीग के पटवारी प्रवीण कुमार को तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी धौलपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन की पैमाइश किये जाने की एवज में पटवारी प्रवीण कुमार 40 हजार रुपये मांग कर रहा है इस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया और सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर आरोपी पटवारी प्रवीण कुमार 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ।
जिस पर एसीबी धौलपुर पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी प्रवीण कुमार को तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जुआ खेल रहे बारह जुआरी गिरफ्तार :23 हजार रुपये की जुआराशि जब्त
भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने एक ही दिन में सात अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को पकड़ा है और उनके पास से 23 हजार रुपये की जुआराशि भी जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने एक ही दिन में सात अलग-अलग जगहों पर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमील, रफीक, रमेश, मोहसिन,भोला कुमार,अशरफ, मोहम्मद साजिद, चांद,कल्ला,ताराचंद और विष्णु थापा को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपित शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से 23 हजार रूपये की जुआ राशि बरामद की है।