जयपुर। गोनेर रोड स्थित लाडला महल गार्डन में बुधवार को घाटी करोलान पीपलमाता से सालिगराम ठाकुरजी को दूल्हे के रुप में बारात लेकर आए। जिसमें चांदा गौत्र के मीणाओं के पांच गांव खोरी,रोपाड़ा,बुरथल,दांतली व सिरोली के सामाजिक बंधु बाराती के रुप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य ये था कि पहले के जमाने में नाढला और चांदा परिवारों में विवाह के संबंध नहीं होते थे। लेकिन इस कार्यक्रम में 6 गांवों के पंचों ने मिलकर नाढला और चांदा गौत्र में विवाह की सहमति बनाई है।
नाढला और चांदा गौत्र में नहीं होते से संबंध
पिछले सैकड़ो वर्षो से ग्राम-घाटी करोलान के नाढला (बड़गोती) गौत्र के मीणा व उक्त पांच गांव चांदा गौत्र में आपस मे विवाह-संबंध नही होते थे । विवाह संबंध न होने के कारण की प्रामाणिक जानकारी तो किसी के पास नही है पर ये परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही। परंतु आज के समय की मांग के अनुसार उक्त 6 गांवों के पंचों ने काफी लंबे विचार-विमर्श के बाद आपसी सहमति से इस विवाह समारोह से भविष्य रिश्ते करने का मार्ग प्रशस्त करने का निर्णय लिया है ।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा मुख्य अतिथि अथिति के रूप में उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने की । इनके अलावा राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व मंत्री डॉ.कन्हैया लाल मीणा, संघ के जिला महामंत्री गंगाराम खाजलपुरा, बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, जमुआ रामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व विधायक जगदीशनारायण मीणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कैलाश मीणा, जुगल किशोर मीणा, हरसहाय मीणा, जयनारायण करोल, डॉ. नीलम मीणा, संतोष करोल, आंधी प्रधान मानसी मीणा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओ ने भाग लिया । कार्यक्रम में 8-10 हजार सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक सामूहिक भोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य भामाशाह नाथूलाल लाडला सहित अन्य भामाशाहो को सम्मानित किया गया ।
उपस्थित सामाजिक बंधुओ को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा में उप-नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने कहा कि आज की तरह सभी शादियां दिन में ही हो तो कई प्रकार की बुराइयों व फिजूलखर्ची से बचा जा सकेगा । वहीँ डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक आयोजन होते रहने चाहिए इनसे बंधुत्व बढ़ता है । आयोजन समिति के अध्यक्ष कल्याण सहाय करोल ने बताया कि इस विवाह के पश्चात हम अपने इन पड़ोसी गांवों में रिश्ता कर सकेंगे। जिस से आपसी जान-पहचान में रिश्ते होने से काफी सहूलियत होगी ।
कार्यक्रम में पधारे अथितियों का स्वागत ग्राम घाटी करोलान के पटेल किशनलाल मीणा, रामधन मच्छ, रामधन भोपा, सोहन खालडा, छोटूराम पार्षद आदि ने किया वही कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष कल्याण सहाय करोल, महामंत्री गोवर्धन लाल मीणा, नरसीलाल मीणा, जयनारायण मीणा, रामरतन मीणा, राम अवतार राव आदि ने संभाली ।